CONDUCTED BY HINDI VIDYA PRACHAAR SAMITI

राइफल डेमो व्याख्यान का सफल आयोजन

13 September 2025
Event Details Images

दिनांक 13 सितंबर 2025, शनिवार को बैजनाथ साबू सभागृह में एक विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री अभय प्रताप सिंह द्वारा राइफल डेमो व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर राइफल क्लब के डायरेक्टर श्री जगदीश सिंह, एन.सी.सी. अधिकारी श्री प्रदीप सिंह एवं क्रीड़ा विभाग के शिक्षक श्री राकेश सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। यह व्याख्यान विद्यार्थियों में शारीरिक शिक्षा, अनुशासन, आत्म-रक्षा एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के प्रति जागरूकता और रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

श्री अभय प्रताप सिंह ने अपनी प्रेरणादायक शैली में राइफल के प्रकार, संरचना, संचालन की विधि, लक्ष्य भेदन की तकनीक एवं सुरक्षा मानकों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने न केवल सैद्धांतिक ज्ञान साझा किया, बल्कि व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों को राइफल संचालन की बारीकियाँ भी सिखाईं। विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान में अत्यंत रुचि दिखाई और इसे ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक व रोचक अनुभव बताया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने में निश्चित रूप से प्रभावी सिद्ध हुआ।