हिन्दी विद्या प्रचार समिति की स्थापनाः
"श्री कृष्ण जन्माष्टमी" के पावन अवसर पर सन् १९३८ में "सा विद्या या विमुक्तये" के पवित्र उद्देश्य से हिन्दी विद्या प्रचार समिति की स्थापना की गयी। शिक्षा के उत्कर्ष और नित हो रहे परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए समिति अपनी शिक्षण संस्थाओं के विकास के लिए अनवरत प्रयत्नशील रहती है। समिति द्वारा संचालित हिंदी हाई स्कूल, श्री इन्द्रदेव सिंह बाल मंदिर, श्री इन्द्रदेव सिंह अंग्रेजी प्राथमिक व माध्यमिक विभाग, आर.जे. कॉलेज, घाटकोपर, एच.वी.पी.एस. कालेज आफ लॉ व श्री इन्द्रदेव सिंह इन्टरनेशनल स्कूल (CBSE) अपनी गौरवमयी परंपरा को आज भी बनाए हुए है। समिति द्वारा संचालित ओशीवरा शिक्षण संस्थान की संपूर्ण गतिविधियों का संचालन सफलता पूर्वक किया जा रहा है।
१५ अगस्त १९३८ में शिक्षा के जिस पवित्र पौधे का बीजारोपण श्री नंद किशोर सिंह "जयरामजी" ने भगीरथ प्रयास करके किया था, वह आज पल्लवित एवं पुष्पित होकर विशाल वट वृक्ष के रूप में हमारे सामने है। आज समिति द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओ में के.जी. से लेकर पी.एच.डी. तक करीब २२ हजार से अधिक विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। इन कक्षाओं के साथ ही बी.एस.सी., एम.एस.सी., संगणक, विज्ञान, बी.एस.सी., बी.एम.एम., एम.एस.सी. बॉयोटेक, बी.एम.एस. बी. कॉम., बी.एस.सी., इन्फ रमेशन टेक्नोलॉजी, ट्रैवल एवं दूरिज्म, यू.जी.सी. प्रदत्त बी. वॉक इन रियल इस्टेट मैनेजमेंट और फायनान्सियल सर्विसेज तथा मार्केटिंग की कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है। वर्ष २०१५-२०१६ से एम.ए. Programme in Entertainment, Media and Advertising तथा इसके अलावा कॉलेज में Bio-Statistics के अंतर्गत प्रमाण पत्र के कोर्स की भी शुरुवात की गयी है। इस वर्ष संस्था ने ESDM, Enviremental Science & Disaster Management DSAI, फैसन डिजाइन (DFD) एवं Data Science के कोर्स की भी शुरुवात की गयी है।
समिति रोजगार परक एवं व्यावसायिक शिक्षा, अनुसंधान एवं गुणवत्ता परक शिक्षा के माध्यम से ऐसे समाज के निर्माण के लिए कृतसंकल्प हैं, जिसमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नवीन माध्यमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। हिंदी विद्या प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में समिति द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थाएं अपने उद्देश्य प्राप्ति में सतत प्रयत्नशील हैं।
Establishment of Hindi Vidya Prachar Samiti:
On the auspicious occasion of "Shri Krishna Janmashtami" in 1938, the Hindi Vidya Prachar Samiti was established with the sacred objective of "सा विद्या या विमुक्तये" (that which liberates through knowledge). Keeping in mind the advancement of education and the ongoing changes, the Samiti continually strives for the development of its educational institutions. The institutions run by the Samiti, such as Hindi High School, Shri Indradeo Singh Bal Mandir, Shri Indradeo Singh English Primary and Secondary Departments, R.J. College, Ghatkopar, H.V.P.S. College of Law, and Shri Indradeo Singh International School (CBSE), continue to maintain their glorious tradition to this day. The activities of the Oshiwara Educational Institute, managed by the Samiti, are also being successfully conducted.
On 15th August 1938, the sacred seed of education was planted by Shri Nand Kishore Singh "Jayaramji" through his persistent efforts, which today has blossomed into a huge banyan tree. Currently, more than 22,000 students, from Kindergarten to Ph.D., are receiving knowledge in the various institutions run by the Samiti. Along with these classes, courses such as B.Sc., M.Sc., Computer Science, B.Sc., B.M.M., M.Sc. Biotechnology, B.M.S., B.Com., B.Sc. Information Technology, Travel and Tourism, UGC-approved B. Voc. in Real Estate Management, Financial Services, and Marketing are being conducted smoothly. From the academic year 2015-2016, the MA Programme in Entertainment, Media, and Advertising, as well as a certificate course under Bio-Statistics, were also introduced. This year, the institution has also launched courses in ESDM, Environmental Science & Disaster Management, DSAI, Fashion Design (DFD), and Data Science.
The Samiti is committed to creating a society where students can undergo holistic development through innovative methods in every field of life, through vocational and professional education, research, and quality-oriented education. Under the guidance of Dr. Rajendra Singh, President of Hindi Vidya Prachar Samiti, all the educational institutions run by the Samiti are continuously striving to achieve their objectives.