राजस्थानी सम्मेलन एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित कुंडली लाल गोविंद राम सक्सेना सर्वोदय स्कूल, मालाड (पश्चिम) में आयोजित अंतर्विद्यालयीन कविता पाठ प्रतियोगिता में हिंदी हाई स्कूल, घाटकोपर (पश्चिम) की छात्रा जीविका अनिल सिंह ने शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं पूजा अशोक कनौजिया को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में कई विद्यालयों ने भाग लिया, लेकिन हिंदी हाई स्कूल की छात्राओं की भावपूर्ण अभिव्यक्ति और प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।